विराट कोहली लगातार सुरखियों में बने हुए हैं। बता दें विराट लंबे समय से फार्म में नहीं थे तो लोग उनके फार्म में आने की दुआ कर रहे थे। लेकिन अब जब विराट फार्म में आ चुके हैं तो उनके संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली के संन्यास पर टिप्पणी की है। अख्तर ने कहा कि कोहली को टी20 इंटनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

विराट कोहली को ले लेना चाहिए टी20 से संन्यास

बता दें कुछ दिन पहले शाहीद आफरीदी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली से सही टाइम पर संन्यास लेने की सलाह दी थी। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इतना ही नहीं फैन्स ने आफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। भारतीय क्रिकेटर अमित मश्रा ने उन्हें ट्वीट कर जवाब भी दिया था। ऐसे में अब इसके बाद ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी कोहली के संन्यास की बात कही है। अख्तर ने कहा कि यदि कोहली को वनडे और टेस्ट जैसे फॉर्मेट में अपना करियर लंबा करना है, तो उन्हें टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए। यदि मैं उनकी जगह होता तो मैं भी कुछ ऐसा ही करता।

शोएब अख्तर ने कही ये बात

बता दें शोएब अख्तर ने इंडिया।कॉम से बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वह बाकी फॉर्मेट में अपना करियर लंबा करने के लिए ऐसा कर सकते हैं। यदि मैं उनकी जगह होता, तो मैं भी अपने करियर को लंबा ही देखता और यही फैसला करता।’

आफरीदी ने विराट के संन्यास को लेकर कही ये बात

हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से कहा था, ‘उस लेवल पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से ड्रॉप करना पड़े। इसकी बजाय, जब आप अपने चरम पर होते हैं तो रिटायरमेंट की घोषणा की जानी चाहिए। हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है। बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशियाई देशों के क्रिकेटर ऐसा निर्णय ले पाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेगा तो वह अच्छे तरीके से करेंगे और संभवत: अपने करियर का अंत उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।’

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंचे कोहली

एशिया कप में शानदार फॉर्म के बदौलत विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई है।अब वह टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।कोहली का जो विराट फॉर्म एशिया कप में नजर आया है अगर वह इसी तरह चलता रहा तो वह बहुत जल्द टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़े – Sports News: शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली को दी रिटायरमेंट की सलाह, भड़क उठे अमित मिश्रा