India News (इंडिया न्यूज), Kohli Net Worth: विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज है। जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है। इनके स्टाइल, कमाई और इनकी जिंदगी से जुड़ी हुई हर चीज सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर विराट कोहली सुर्खियों में हैं। इस बार इसकी चर्चा एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा टैक्स भरने की वजह से हुई है। कोहली ने फाइनेंसियल ईयर 2024 के लिए 66 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है। अब उनकी कमाई के भी चर्चे हो रहे हैं। उनकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। वह क्रिकेट और विज्ञापन से खूब कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये है।
एक महीने में कितना कमाते हैं विराट?
विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है, जहां से उनकी कमाई लाखों में होती है। विराट कोहली को एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये, टी20 के लिए 3 लाख रुपये और टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली की मासिक आय करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। तो वहीं उनकी सालाना आय की बात करें तो वो 15 करोड़ रुपये है। विराट एक दिन में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। जबकि एक हफ्ते में उनकी कमाई करीब 29 लाख रुपये है। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली को बीसीसीआई ने टॉप ग्रेड दिया है। वह ए+ कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जहां उन्हें प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।
किन-किन कंपनियों में विराट ने किया है निवेश?
विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है। इसमें ब्लू ट्राइब, चिसेल फिटनेस, स्पॉट कॉनवो और डिजिट आदि का नाम आता है। विराट को आईपीएल टीम आरसीबी ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पोस्ट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। कोहली के पास मुंबई में एक आलीशान घर है। इसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है। गुरुग्राम में भी उनकी प्रॉपर्टी है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।