खेल

Virat Kohli T20 Debut: किंग कोहली ने आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू, विराट के नाम 4000 से ज्यादा रन

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Virat Kohli T20 Debut) भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है । बता दे किंग कोहली ने आज के ही दिन 12 जून 2010 को विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था। हालांकी इंटरनेशनल टी20 में खेलने से पहले कोहली आईआपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके थे। लेकिन उन्होने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू 12 जून 2010 को किया। बता दे विराट कोहली इटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी विराट के नाम है।

सबसे ज्यादा फिफ्टी और चौके विराट कोहली के नाम

विराट कोहली टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। आकड़ो की बात करें तो कोहली इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में टॉप पर है। इसके अलावा सबसे ज्यादा फिफ्टी और चौके विराट कोहली के नाम दर्ज है।

आईपीएल में विराट के सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ने द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में बाकी किसी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली का बल्ला इंटरनेशनल टी20 मैचों के अलावा आईपीएल के मुकाबलों में भी खूब चला है। आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उन्होने इसी साल आइपील को 16वें सीजन में यह रिकार्ड अपने नाम किया। कोहली ने इस सीजन में 2 शतक जड़े इ सके साथ ही वह आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी(6) गेल को पिछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने आईपीएल में 7 शतक लगाए हैं।

इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में विराट बनाए 4 हजार से ज्यादा रन

किंग कोहली ने 115 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली की एवरेज 57.74 जबकि स्ट्राइक रेट 137.97 है. विराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 मैचों में सर्वाधिक स्कोर 122 रन है। इसके अलावा विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 356 चौके और 117 छक्के जड़े हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1 शतक के अलावा 37 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। वहीं, विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में 31 बार नाबाद रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से दी मात

Divyanshi Singh

Recent Posts

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

14 minutes ago

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…

37 minutes ago

Delhi Election 2025: संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘BJP चाहे जितना विरोध करे लेकिन…’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…

37 minutes ago