India news (इंडिया न्यूज),Virat Kohli thanks PM Modi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कोहली की तारीफ की थी, जिसके बाद विराट ने जवाब में उनका आभार जताया है। विराट कोहली ने हाल ही में टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा- “प्रिय विराट कोहली, आपसे बात करके अच्छा लगा। आपने फाइनल मैच में अपनी पारी की तरह भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है। आपने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऐसा किया है। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे यकीन है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

Pakistani Parliament: पाकिस्तानी संसद में रोमांटिक माहौल, मेरी आंखो में देखें सर…मैं नहीं देख सकता, महिला सांसद और स्पीकर का वीडियो वायरल

विराट कोहली ने पीएम मोदी को जताया आभार

इसके जवाब में विराट कोहली ने पीएम का आभार जताते हुए लिखा कि, “प्रिय नरेंद्र मोदी सर, आपके शब्दों और समर्थन के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया और आपने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है। इस टीम का हिस्सा होना गर्व की बात रही है, जिसने विश्व कप ट्रॉफी घर लाई है। इसकी वजह से देश को जो खुशी मिली है, उससे हम बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं।” टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली, विराट कोहली बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में विराट कोहली बतौर ओपनर उतरे और 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर भारत ने 176 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी। विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के दौरान 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। कोहली टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Mahua Moitra: द्रौपदी की तरह मेरा चीरहरण हुआ लेकिन जनता मेरे लिए कृष्ण बनी..,महुआ मोइत्रा ने ऐसा क्यों कहा?