India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बांग्लेदश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। इसको लेकर रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए भारतीय टीम ट्रेनिंग सेशन में किंग कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की। इस ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया और जमकर पसीना बहाया। लेकिन इस ट्रेनिंग सेशन में आकर्षण का केंद्र विराट कोहली रहे।

विराट ने जड़ा तगड़ा छक्का

दरअसल, जियो सिनेमा द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में चेन्नई में लगे कैंप में टीम इंडिया के दूसरे दिन के हाल के बारे में बताया गया है। इसमें मुख्य आर्कषण किंग कोहली का छक्का रहा, विराट ने प्रैक्टिस के दौरान ऐसा छक्का लगाया। जिसने भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास चेपॉक में एक दीवार को तोड़ दिया। इस वीडियो में आगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हेड कोच गौतम गंभीर के साथ गपशप करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें गंभीर कुछ कह रहे हैं और कोहली आराम से सुनते हुए दिख रहे हैं। प्रैक्टिस सेशल में कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रविद्र जडेजा सहित कई भारतीय खिलाड़ियों को एक्शन में देखा गया।

कितनी होती है कमेंटेटर की मोटी कमाई? कमेंट्री के दिग्गज ने राज खोल सबको चौंकाया

विराट कोहली रचेंगे इतिहास

बता दें कि, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने से सिर्फ 58 रन दूर है। अगर किंग कोहली 58 रन बना लेते हैं तो वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दरअसल, बांग्लेदश की टीम रविवार को ही मिशन इंडिया के लिए भारत पहुंच चुकी है। बांग्ला टीम इस समय काफी आत्मविश्वास से भरी हुई। हाल ही संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि, भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदबरम स्टेडियम और दूसरा मुकाबला 27 टेस्ट सिंतबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

मनु भाकर रचाएंगी नीरज चोपड़ा से शादी? सोशल मीडिया पर उठे मांग के बीच निशानेबाज ने दी बधाई