India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli In Ranji Trophy : विराट कोहली आज (गुरुवार, 30 जनवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ आयुष बदोनी की कप्तानी वाली दिल्ली की ओर से खेलेंगे। 36 साल के कोहली 13 साल के लंबे गैप के बाद बाद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में दिल्ली के मैच में गर्दन की चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे। दिल्ली की टीम में जूड़ने से पहले कोहली ने मुंबई में पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ ट्रेनिंग की, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं किंग कोहली के दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद से खिलाड़ी जोश में नजर आए।

वहीं आज दर्शकों के मुफ्त प्रवेश के लिए दो अतिरिक्त स्टैंड खोल दिए जाएंगे। बीसीसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोहली की बहुप्रतीक्षित वापसी वाले इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जो गुरुवार को सुबह 9:30 पर शुरू होगा। दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। कोहली नंबर 4 पर खेलते हुए द‍िख सकते हैं। द‍िल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने यह बात कही।

टेस्ट में टी-20 वाली कुटाई, भारत के बाद अब श्रीलंका पर टूटा इस खिलाड़ी का कहर

विराट कोहली का रणजी में प्रदर्शन

आज से पहले नवंबर 2012 में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम में विराट कोहली ने सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए। कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था। दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे। विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1547 रन बनाए, इनमें 5 शतक भी शामिल हैं।

35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, आकड़े देख विराट कोहली को आ जाएगी शर्म