इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,viral news): खिलाड़ियों को लेकर फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन विराट का एक फैन उनके लिए इतना जुनूनी है कि उसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, विराट के एक फैन अमन की  फोटो सोशल मीडिया पर इस समय जबरदस्त वायरल हो रही है।

यह वायरल फैन अमन विराट का सबसे बड़ा फैन खुद को मानता है, इसलिए जब विराट अपना 71वां शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तब विराट का यह फैन एक पोस्टर लेकर मैच के समय मैदान पर विराट का हौसला बढ़ा रहा था,साथ ही इस फैन ने पोस्टर पर लिखा था कि जब तक विराट अपनी 71वीं सेंचुरी नहीं बनाएंगे. मैं शादी नहीं करूंगा’।

लेकिन, अब अमन ने एक फोटो शेयर कर यह बताया है कि उनकी शादी हो गई। और कमाल की बात यह है कि जिस दिन अमन की शादी हुई यानी 15 जनवरी 2023 को उसी दिन  श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने सेंचुरी लगा दी। विराट के इस सेंचुरी  की फोटो शेयर करते हुए अमन ने लिखा कि मैंने सिर्फ 71वां शतक मांगा था लेकिन विराट ने मेरे खास दिन पर 74वीं सेंचुरी बना दी’।

अमन की ये तस्वीर काफी सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही है। लोग कमेंट्स कर अमन को शादी की बधाई दे रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा” फैन हो तो ऐसा तो दूसरे ने कमेंट कर लिखा कि “शादी के लिए बधाई. कोहली से आगे भी ऐसी ही सेंचुरी मांगते रहना”।

Also Read: लेबर पेन से कराह रही थी महिला, किन्नरों ने चलती ट्रेन में कराई डिलीवरी