डा. श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली :
आठ तारीख से शुरू हो रहे आनलाइन फिडे चेस ओलंपियाड में भारत की ताकतवर टीमें शीर्षता के लिए उतरेंगी। पुरूष वर्ग में विश्वनाथन आनंद और महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। दूसरे सत्र में भारत को शीर्ष श्रेणी के पूल बी में रखा गया है। शतरंज ओलंपियाड के आयोजन पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि जो व्यवस्था वहां की गई हो उससे प्लेईंग एटमोंफैर मजबूत होगा। बेशक यह आनलाइन आयोेजन है लेकिन एक जगह पर एक हॉल में आकर खिलाडी भाग ले सके ऐसे बेहतरीन इंतजाम भी किए गए हैं । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने इस आनलाइन शतरंज ओलंपियाड के उच्च स्तरीय व्यवस्था चेन्नई के होटल में किए की गई है। उनको उम्मीद है कि भारतीय टीमें शीर्षता के लिए मजबूत इरादे से उतरेगी और कामयाब भी होगी। मुकाबलो की भारत के अलावा फ्रांस, बेलरूस और अलरबैजान भी पूल बी में ही हैं। इसमें शेनजेन चीन,मोल्दोवा, स्लोवेनिय, मिरत्र,स्वीडन और हंगरी की टीमें हैं। शीर्ष डिवीजन में चार पूलों में से दो टीमें प्ले आफ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। शेनजेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया और स्वीडन ने दूसरे डिवीजन पूल ए से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया है। कुल पंद्रह टीमो ने दूसरे डिवीजन से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले भारत, रूस, अमेरिका, चीन सहित पचीस टीमें हैं। इस बार भारतीय टीम एक ताकतवर टीम आंकी जा रही है। गत वर्ष अगस्त में हुए आनलाईन ओलंपियाड में भारतीय टीम रूस के साथ संयुक्त विजेता रही थी। इस आनलाइन ओलंपियाड के लिए आयोजकों ने एक पांच सितारा होटल में ठहरने और खेलने की उच्चकोटि की व्यवस्था की हैं। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्ण, निहाल सरीन, आर प्राणनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेवा, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता भारत की तरफ से इस आनलाईन ओलंपियाड में उतरेंगें।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…