इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नए हेड की जिम्मेदारी दी गई है। लक्ष्मण से पहले राहुल द्रविड़ एनसीए के प्रमुख थे, जिन्हें अब भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। पहले लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इस पद को संभालने से मना कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें मना लिया है और अब लक्ष्मण एनसीए के नए हेड होंगे। लक्ष्मण इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं।
VVS Laxman ने रखी शर्तें
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि ‘लक्ष्मण अपनी शर्तों पर एसीए प्रमुख बनने को तैयार हुए हैं। सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह यही चाहते थे, क्योंकि द्रविड़ और लक्ष्मण की समझ कमाल की है और ये टीम इंडिया और एनसीए दोनों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। उनके अपॉइंटमेंट के नियम और शर्तों पर काम जारी है, लेकिन उन्होंने अभी से ही एसीए के साथ अपने आइडिया शेयर करने शुरू कर दिए हैं।’
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि लक्ष्मण का एसीए हेड बनना लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है। इसे लेकर सौरव गांगुली और जय शाह के साथ उनकी बातचीत का लंबा सिलसिला लंबा चला। लक्ष्मण के सामने सबसे बड़ी दुविधा हैदराबाद से फैमिली के साथ बेंगलुरु आकर सेटल होने को लेकर थी। लक्ष्मण ने सनराइजर्स हैदराबाद से बात की है जिसके वो मेंटर हैं। अब सारी उलझनों को सुलझा लिया गया है।
Read More: T20 World Cup Final नाकआउट मैच में आस्ट्रेलिया से एक बार भी नहीं जीता है न्यूजीलैंड