इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Wasim Jaffer Mocked Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान की इस हार के बाद बाबर आजम की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। पाकिस्तान की टीम सुपर 12 के मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन कंगारू टीम ने मेन इन ग्रीन के विजयी रथ पर रोक लगा दी।
वसीम जाफर ने किया ट्वीट Wasim Jaffer Mocked Pakistan
दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिन्दी फिल्म दीवाना-मस्ताना की एक तस्वीर शेयर को शेयर किया है और इसमें मौजूद कैरेक्टर के जरिए सभी टीमों के किरदार को बेहतरीन तरीके से समझाया है। दीवाना-मस्ताना की इस तस्वीर में एक शादी का दृश्य है जिसमें सलमान खान और जूही चावला की शादी होती दिख रही है।
वसीम जाफर ने इस फोटो में सलमान खान और जूही चावला को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बताया जो फाइनल में पहुंच चुके हैं। इस शादी के गवाह बने अनिल कपूर पाकिस्तान और गोविंदा को इंग्लैंड बताया है। वकील कादर खान को वसीम जाफर ने आइसीसी के तौर पर दशार्या है।
Connect With Us : Twitter Facebook