India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय टीमों को लेकर खबरें चल रही है। यह ट्रॉफी शुरू होने से पहले किंग कोहली और यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी अच्छी-अच्छी हेडलाइन देखने को मिली। लेकिन इस ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खत्म होने वाला है लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया का दोगलापन देखने को मिला है। दरअसल पूरा मामला है कि, चौथे टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास से विराट कोहली की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद मैच रेफरी ने कोहली पर मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर लगाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किंग कोहली का अपमान करना शुरू कर दिया।
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब तक सीरीज में टीम इंडिया के बराबर प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर वहां का मीडिया अब भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाकर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है। इस समय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खासकर वहां का एक अखबार पूरी तरह से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पीछे पड़ गया है। अब इस अखबार ने बेशर्मी और बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए कोहली के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाया है।
मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को कंधा टकराया था। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली को निशाना बना रहा है और उनके बारे में कई बातें लिख रहा है। हालांकि पहले दिन मामला शांत होने के बाद भी एक अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अभी भी कोहली के पीछे पड़ा हुआ है। विवाद के बाद इस अखबार ने कोहली की फोटो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था और उन्हें जोकर करार दिया था। इतना ही काफी नहीं था तो अब इस अखबार ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी हैं।
टेस्ट के तीसरे दिन के बाद वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार बेहद निचले स्तर पर उतर आया। अखबार ने अपने खेल पेज पर विराट कोहली के पिता को लेकर खराब हेडलाइन लिखी, जिससे सभी भड़क गए। इस अखबार ने सैम कॉन्स्टस की तस्वीर लगाई है और हेडलाइन लिखी है- ‘विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं’। अखबार के खेल संपादक ने खुद इस पेज की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस अखबार ने यह घटिया हरकत तब की है, जब विराट ने महज 17 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था और इसके बावजूद वह अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। जैसे ही यह फोटो सामने आई, भारतीय प्रशंसकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को फटकार लगाई।
India News (इंडिया न्यूज), MP News: थाना सिरोल क्षेत्र की सरकारी मल्टी में एक पुलिसकर्मी…
India News (इंडिया न्यूज), Saharanpur News: उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी इलाकों में ठंड का…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने नए साल के मौके…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: नववर्ष 2025 के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने…
India News (इंडिया न्यूज),CG Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा इलाके में एक दर्दनाक…
नए साल के पहले दिन एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक भीड़ में घुस गया। इस…