India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Singh: खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक खत्म हो गया है। भारत को पेरिस ओलपिंक में कुल 6 मेडल जीतने में सफल रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जिम्मेदार है। यह बात भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि 14-15 महीने तक चले विरोध प्रदर्शनों ने कुश्ती जगत को अस्थिर कर दिया और इस दौरान पहलवान राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण नहीं ले सके।
‘विरोध प्रदर्शन ने भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन को प्रभावित किया’
इंडिया टुडे से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन ने ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन को प्रभावित किया। पेरिस में कुश्ती में भारत के लिए एकमात्र पदक अमन सेहरावत ने जीता। सेहरावत ने कांस्य पदक अपने नाम किया। विनेश फोगट फाइनल में पहुंचीं, लेकिन अधिक वजन होने के कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।
‘पैसे लेने वाले विदेशी कोच’ वाले बयान पर फंसे Gautam Gambhir, खुद ही करवा डाली अपनी फजीहत
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए किया था विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सबसे आगे थे। विरोध प्रदर्शन के बाद बृजभूषण शरण सिंह की जगह संजय सिंह को अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन साक्षी मलिक ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया और फिर कुश्ती से संन्यास ले लिया।
CAS ने विनेश फोगाट की अपील को किया खारिज
महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में हिस्सा ले रहीं विनेश फोगाट ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल से ठीक पहले उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस संबंध में उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी, जिसका फैसला 16 अगस्त को आना था, लेकिन अब कई दिनों के इंतजार के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील को CAS ने खारिज कर दिया है, यानी अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा।
Manu Bhaker ने दी पिस्टल…, ओलंपिक पदक विजेताओं ने PM मोदी दिए कई खास गिफ्ट्स