इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Shoaib Akhtar : टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ जो चौकाने वाला था। टीवी पर एक लाइव शो के दौरान एक ऐसा वाक्य घटा कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज को अपमानित होना पड़ा और जिस कारण वे शो छोड़कर भी चले गए।

यह है पूरा मामला (Shoaib Akhtar)

दरसअल हुआ ये था कि टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों के साथ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी एक शो में शामिल थे। इस शो के दौरान शो के होस्ट और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के बीच चर्चा के दौरान कुछ ऐसी बात हो गई की शो के होस्ट यानि नौमान नियाज ने उन्हें शो से चले जाने तक के लिए कह दिया। इस शो में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स भी बैठे थे और पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी शामिल थे।

शो के दौरान हुआ यह कि अख्तर ने जिस अंदाज में बात कही वो नियाज को पसंद नहीं आई और उन्होंने अख्तर को यह कह दिया कि मैं यह कहना तो नहीं चाहता लेकिन आपको अगर ओवरस्मार्ट बनना है तो आप इस शो से जा सकते हैं। मैं आपसे ये बात आॅन एयर कह रहा हूं। जिसके बाद वे ब्रेक पर चले गए। ब्रेक के बाद अख्तर ने बात खत्म करने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने शो से जाने का फैसला किया। और अपना निकालते हुए शो से चले गए।

शोएब ने वीडियो जारी कर बताया पूरा मामला (Shoaib Akhtar)

शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि नोमान ने उन्हें अपामानित किया है। और मैंने बहुत बार बात को खत्म करने कि कोशिश भी कि इसके लिए मैंने सबसे माफी भी मांगी। मैंने फिर नोमान से कहा कि ये जो तुमने मेरे साथ किया है वो वायरल हो जाएगा उसका तो कोई हल नहीं है।

मैंने कहा खत्म करो, ताकि बाहर बुरा संदेश न जाए। मैंने उनसे कहा कि आप मुझसे सॉरी बोलो, उन्होनें ऐसा नहीं किया। लेकिन उनका ऐसा न करना ठीक नहीं था। वहां विदेश के लोग भी बैठे थे। और उन्हे एक गलत संदेश जाता। साथ ही मैंने अपामानित महसूस किया इसलिए मैंने वहां से जाना ही सही समझा।

Also Read : T20 World Cup अपनी कही बात को लेकर बुरा फंसा ये पाकिस्तानी दिग्गज, क्रिकेट जगत में हुई आलोचना तो मांगी माफी

Connect With Us : Twitter Facebook