होम / IND vs AUS, Indore Test Pitch: क्या है लाल और काली मिट्टी का माजरा, जानें पिच के अनुकूल क्या चूज करना होगा सही ? बल्लेबाजी या गेंदबाजी

IND vs AUS, Indore Test Pitch: क्या है लाल और काली मिट्टी का माजरा, जानें पिच के अनुकूल क्या चूज करना होगा सही ? बल्लेबाजी या गेंदबाजी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : February 28, 2023, 10:21 pm IST

IND vs AUS, Indore Test Pitch: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें दोनों टीमों के बीच यह मैच 1 मार्च से खेला जाएगा। ऐसे में इंदौर की पिच को लेकर बातें शुरू हो गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि होल्कर स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनाई गई है, जबकि पिच का कुछ हिस्सा काली मिट्टी से तैयार किया गया है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर लगातार पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 लाल मिट्टी और काली मिट्टी को लेकर बवाल

बता दें ऐसा माना जाता है कि अगर कोई पिच लाल मिट्टी से तैयार की जाती है तो उस पर हल्की घास छोड़ दी जाती है। इस तरह की विकेट पर उछाल और स्पीड देखने को मिलती है। वहीं, अगर पिच काली मिट्टी से बनी है तो बात अलग होता है क्योंकि काली मिट्टी से बनी पिच पर गेंद रूककर आती है और स्पिनरों की गेंद काफी टर्न होती है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी 

इंदौर पिच की बात करें तो अगर पिच लाल मिट्टी से बनी है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा, क्योंकि फ्रेश पिच पर गेंद में उछाल होगी, तो बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल होगा। इस तरह टॉस की भूमिका अहम हो जाती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऐसी पिचों पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। पिछले दिनों इंदौर की पिच पर रोलर चलाया गया था, इसके अलावा पानी छोड़ा गया था। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंदौर की पिच किस तरह खेलती है।यहां बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में कामयाब होंगे या फिर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है?

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज़

पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें –  IND vs AUS 3rd Test Preview: सीरीज जीतने से सिर्फ एक कदम दूर भारत, राहुल के खेलने पर संदेह, ये हो सकता है प्लेइंग 11

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT