India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI Live Streaming: टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर होगा। दोनों टीमें चार साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

यहां लाइव देखें मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट जियो सिनेमा और फैनकोड पर शाम 7:30 बजे IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टीवी पर दूरदर्शन (डीडी) स्पोर्ट्स चैनल लाइव टेलीकास्ट दिखाएगा।

पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद

बता दे डोमिनिका के विंडसर पार्क की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के साथ उसे गति देने में भी कामयाब हो सकते हैं। दूसरे और तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है।

मौसम का हाल

डोमिनिका में मौसम की बात करे तो 12 जुलाई को डोमिनिका में बादल छाए रहेंगे। आज का टेम्प्रेचर 31 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बुधवार को 55% बारिश की आशंका है।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

वेस्टइंडीज की पॉसिबल प्लेइंग-11

क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रैमन रीफर, केमार रोच, जेसन होल्डर, तेजनारायण चंद्रपॉल, अल्जारी जोसेफ, कर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।

यह भी पढ़ें-IND vs WI Playing 11: वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट आज से शुरु, रोहित के साथ IPL का यह स्टार खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग