India News, (इंडिया न्यूज) Ind Vs Ban Test Match Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदमबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले लगभग एक हफ्ते से इस मैच की तैयारियों में लगी हुई है। बांग्लादेश और भारत के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है, एक तरफ जहाँ बांग्लादेश पाकिस्तान को उसी के घर में सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रही है, जिससे उसके हौसले काफी बुलंद है जबकि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगा।
चेन्नई के स्टेडियम में कुल 9 पिचें हैं, इनमें से तीन पिच मुंबई से लाई गई लाल मिट्टी से बनी हैं। जबकि बाकी पिचें काली मिटटी से बनी हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर कराये जाने की सम्भावना है। वैसे तो चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। यहां हमेशा स्पिनर्स को ज्यादा टर्न मिलता है। हालांकि, लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है, क्योंकि नई गेंद से यहां स्विंग मिलती है और साथ ही उछाल भी काफी अच्छा रहता है।
अगर आपको भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट का टिकट किसी कारणवश नहीं खरीद पाए है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इस मैच का टीवी या मोबाइल पर लुत्फ उठा सकते हैं। टीवी पर यह टेस्ट मैच वायाकॉम 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जायेगा। जबकि आप इस मैच को स्पोर्टस 18 के चैनल 1 और चैनल 2 पर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस मैच को ऑनलाइन जियो सिनेमा पर देख सकते है।
फैंस के लिए हालांकि एक बुरी खबर भी है। भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में बारिश की उम्मीद है, जिसकी वजह से मैच पूरा होने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन, बारिश की सम्भावना दिन प्रति दिन कम होती जा रही है।
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…