ndia News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर काफी अफवाहें चल रही थीं। हुआ भी कुछ ऐसा ही कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद दो बातें सामने आईं, पहली बात तो ये कि कोच गौतम गंभीर के फ़ैसले की वजह से रोहित शर्मा को बाहर किया गया और दूसरी बात जो रोहित शर्मा ने खुद बताई कि उन्होंने खराब फ़ॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में साफ किया कि वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। वो रन नहीं बना पा रहे थे, इसलिए उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रखा। ऐसे में सवाल उठता है कि बतौर कप्तान अगर किसी खिलाड़ी को बाहर किया जाता है, तो उस फैसले के पीछे कौन लोग हैं। अगर रोहित कप्तान नहीं होते और फिर उन्हें बाहर किया जाता, तो बात अलग होती, लेकिन यहां बात ये है कि रोहित शर्मा किसकी इज्जत बचा रहे हैं। क्या ये टीम इंडिया के कोच गंभीर हैं, जिनके लिए रोहित खुद दुनिया के सामने कह रहे हैं कि वो अपमान सहकर खुद को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रख रहे हैं।
रोहित शर्मा के इंटरव्यू के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। रोहित ने खुद से पहले टीम को प्राथमिकता दी है। रोहित का ऐसा करना जायज भी था कि अगर वो रन नहीं बना पा रहे हैं तो उन्होंने खुद को मैच से अलग कर लिया। इसके अलावा ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा पानी पिलाते दिखे। इस दौरान उन्होंने मैदान पर टीम को गाइड भी किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या रणनीति होनी चाहिए।
रोहित शर्मा बेशक टीम के हित की बात कर रहे हैं, लेकिन कप्तान होने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर किए जाने का दर्द जरूर महसूस हो रहा होगा। उनके हाव-भाव से साफ था कि उनके चेहरे का रंग उड़ गया था और वो अलग-थलग पड़ गए थे। हालांकि जिस उम्मीद से रोहित शर्मा को बाहर करके शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, वो कामयाब नहीं हुई। शुभमन गिल दोनों पारियों में फेल रहे।
रोहित शर्मा एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वे इस बुरे दौर से निकलकर दमदार वापसी जरूर करेंगे, लेकिन अगर इस सीरीज की बात करें तो यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया गया।
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: सिक्खों के दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के 358…
फिल्मों और नॉवेल्स से ली प्रेरणा India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime : राजधानी के…
India News(इंडिया न्यूज),HMPV Case:चीन के बाद अब इंडिया में भी HMPV के मामले लगातार बढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: लखनऊ में आयोजित ‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम’ में अभिनेत्री अहाना…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: समग्र ग्रामीण विकास के उद्देश्य को लेकर स्वयं सेवी…
Dan Christian Coach to Player: ऑस्ट्रेलिया खेली जा रही बिग बैश लीग अपने पूरे रोमांच…