Hindi News / Sports / Whose Trap Did Sanju Samson Fall Into He Got Such A Punishment That Even The Big Players Were Stunned To See It

किसकी जाल में फंस गए संजू सैमसन? मिली ऐसी सजा, देख दंग रह गए बड़े-बड़े धुरंधर

राजस्थान के कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, मैच में खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025: कल (9 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। इसके बाद राजस्थान को एक और बड़ा झटका लगा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और खिलाड़ियों को दोषी ठहराया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम के खिलाड़ियों को दी गई सजा मैच से ही जुड़ी हुई थी। राजस्थान टीम के कप्तान और खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

24 लाख का जुर्माना

राजस्थान के कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, मैच में खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

शहीद अफरीदी को शिखर धवन ने दिखाई औकात… तो भद्दी हरकत पर उतर आया पाक पूर्व क्रिकेटर, पोस्ट देख खौल उठेगा खून

Sanju Samson

स्लो ओवर रेट का दोषी 

आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट से जुड़ी राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी गलती थी, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल आचार संहिता के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जब राजस्थान की टीम पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाई गई थी, तब रियान पराग कप्तान थे। और उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

मुकाबले में क्या हुआ ?

मैच की बात करें तो राजस्थान को गुजरात के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए, जिसमें साई सुदर्शन के 82 रनों की बड़ी भूमिका रही। मैच में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 159 रन बनाकर ढेर हो गई।

पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा गुजरात

राजस्थान को हराकर गुजरात ने आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की है, जिसके साथ ही वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, राजस्थान अब तक खेले गए अपने 5 में से 3 मैच हारकर पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है।

China पर Trump के सितम का फायदा उठाएगा भारत, कैसे भरी जाएगी देश की तिजोरी? सीक्रेट जानकर कंगाल पाकिस्तान को लगा सदमा

झारखंड में NIA की छापेमारी, मौके से मिला ऐसा ऐसा सामान, फटी रह गईं बंगाल से पहुंची टीम की आंखें

128 बाद ओलंपिक में क्रिकेट की होगी ग्रैंड एंट्री, ये 6 टीमें लेंगी भाग, IOC ने किया बड़ा ऐलान

Tags:

ipl 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue