India News (इंडिया न्यूज), Irfan Pathan Commentary: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए जब कमेंटेटरों की लिस्ट जारी हुई तो सभी हैरान रह गए। इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान का नाम कहीं नजर नहीं आया। हिंदी कमेंट्री पैनल में वो सभी नाम थे जो हमेशा होते हैं लेकिन इरफान का नाम क्यों नहीं था? माय खेल के मुताबिक इरफान को कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कमेंट करने की वजह से बाहर रखा गया है।

इरफान पठान बाहर, ये है वजह!

माय खेल वेबसाइट के मुताबिक कई खिलाड़ियों ने तो यहां तक ​​शिकायत की थी कि इरफान जानबूझकर उन पर निजी कमेंट कर रहे हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि किसी खिलाड़ी ने पठान का नंबर ब्लॉक कर दिया है। बताया गया कि पिछले 2 साल से ऐसा हो रहा है कि इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे हैं। ये बात उच्च अधिकारियों को पसंद नहीं आई।

इरफान पठान पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें सजा के तौर पर कमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हो चुकी है। 2020 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले मांजरेकर को बीसीसीआई की कमेंट्री टीम से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं, 2019 में सौरव गांगुली पर निजी टिप्पणी करने के कारण हर्षा भोगले को सजा भुगतनी पड़ी थी।

Netanyahu ने लिया अब तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला, Trump के नीचे से खिसक गई जमीन, खुशी से उछल पड़ा हमास, पलट गया पूरा इतिहास

इरफान पठान ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से हटाए जाने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने यूट्यूब चैनल के लॉन्च की पुष्टि की है। उन्होंने अपने शो का नाम ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ रखा है। उन्होंने प्रशंसकों से भी आग्रह किया कि वे उन्हें ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें।

Hindu Muslim Unity: हिन्दुओं ने मुसलामानों के लिए कर दी जान कुर्बान, बनवाई कई मस्जिदें, केरल की ये दास्तां सुन आपकी भी आंखों से झलक उठेंगे आंसू