India News (इंडिया न्यूज), Sanju Samson Brutal Six Hits Girl : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि दक्षिण अफ्रीका कुछ नहीं कर सका। मैदान में छक्के-चौकों की बरसात हो गई। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जिसकी संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने धुनाई न की हो। कल का मैच क्रिकेट प्रेमी के लिए किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी शतकों की मदद से भारतीय टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका इस विशाल स्कोर को हासिल करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर टीम की कमर तोड़ दी।

संजू सैमसन के शॉट से लड़की घायल

पिछली दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। अपनी धमाकेदार पारी में संजू सैमसन ने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। इसी बीच संजू सैमसन ने एक ऐसा छक्का मारा जिससे मैच देखने आई एक लड़की घायल हो गई। 10वें ओवर में संजू सैमसन का एक शॉट मैच देख रही एक लड़की को जा लगा। गेंदबाजों की धुनाई कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर फुलर थी और संजू सैमसन ने इसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से मारा।

ICC ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, PCB की पीओके वाली साजिश हुई फुस

सैमसन ने बाद में मांगी माफी

दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की गेंद नहीं देख रही थी और गेंद पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर उसके चेहरे पर लगी। चोट के कारण उसकी आंखों से आंसू बहने लगे थे, इसलिए उसे तुरंत बर्फ से उपचार दिया गया। सैमसन ने जब देखा कि लड़की घायल हो गई है तो उसने उससे माफी भी मांगी।

स्वागत जूनियर हिटमैन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, वाइफ रितिका ने दिया खूबसूरत बेटे को जन्म!