इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
WI vs BAN T20 World Cup Live Update : टी-20 विश्व कप में आज बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के दरमियान मैच खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना जरूरी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी खराब रही। वेस्टइंडीज ने 15 ओवर के बाद 84 रन बनाकर 4 विकेट गंवाए हैं। एवन लुईस, क्रिस गेल और हेटमायर, आंद्रे रसल पैवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल चेज-पूरन क्रीज पर मौजूद हैं और टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं।
वेस्टइंडीज की टीम ने पारी के तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं चौथे ओवर में मेहदी हसन ने क्रिस गेल (4) को आउट किया। जिसके बाद छठे ओवर की पांचवी गेंद पर मेहदी हसन ने शिमरोन हेटमायर को चलता किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए पोलार्ड मैदान में आए। इस मैच के लिए वेस्ट इंडीज ने लेंडल सिमंस और हेडन वॉल्स के स्थान पर रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को शामिल किया है। चौथे विकेट के रूप में आंद्रे रसल आउट हुए ।
क्रिस गेल, एविन लेविस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, रवि रामपॉल
मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
दोनों ही टीमें अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। जिस कारण दोनों के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर कोई भी टीम आज का मैच हारती है तो उनके लिए वर्ल्ड कप का सफर ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
पिछली बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज इंग्लैंड के सामने 55 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरे मैच में भी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 8 विकेट से मैच हार गई।
Read More : WI vs BAN T20 World Cup Live Update वेस्टइंडीज ने 11 ओवर में बनाए 56 रन
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…