India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली यह टीम इस सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद 0-2 से पिछड़ रही थी। इसके बाद तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की  शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

लेकिन अब भी टीम का खतरा टला नहीं है। 12 अगस्त को खेली जाने वाली चौथा मुकाबला भी टीम इंडिया के लिए करो या मरो का है। अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह मैच अगर टीम जीत भी जाती है तो 13 अगस्त को होने वाले आखिरी टी20 में भी साख दांव पर होगी।

एक भी हार टीम इंडिया का तोड़ सकती है बड़े रिकॉर्ड

दरअसल टीम इंडिया की यह पांचवीं 5 मैचों की टी20 सीरीज है। खास बात यह है कि इससे पहले सभी चार मौकों पर टीम हारी नहीं है। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी। पर इस बार सीरीज दाव पर है। बाकी के बचे दो मैचों मे एक भी चूक टीम इंडिया का बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। इससे पहले भारतीय टीम चार सीरीज जो पांच टी20 मैचों की खेली थीं उसमें उसने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों का भी सामना किया था।

टीम इंडिया की 5 मैचों की टी20 सीरीज का पुराना आकड़ा…

  • IND VS NZ (2019-20): टीम इंडिया ने 5-0 से जीती सीरीज
  • IND VS ENG (2020-21): टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज
  • IND VS SA (2022): सीरीज 2-2 से ड्रॉ
  • IND VS WI (2022): टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

जाने सीरीज में अब तक का हाल?

अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने पहला मुकाबला रोमांचक स्थिति मे  4 रनों से गंवा दिया था। उसके बाद दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भी उम्मीद खोने के बाद टीम इंडिया मैच में वापस लौटी लेकिन हार्दिक के एक गलत फैसले से टीम इंडिया 2 विकेट से  हार गई। वहीं तीसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी की। भारतीय बल्लेबाजी जो पहले दो मैच में नहीं चल रही थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने बागडोर संभाली और तिलक वर्मा ने पहले दोनों मैचों की तरह अहम योगदान दिया। इस बार टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-2 तक पहुंचा दी। अब चौथा और पांचवां मुकाबला लॉडरहिल में 12 और 13 अगस्त को खेला जाएगा।

Read More: इंग्लिश में मेल लिखना होगा आसान, जानिए गूगल के नए फीचर के बारे में