इंडिया न्यूज़ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें, इस ग्राउंड पर आखिरी बार टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। हालाँकि टीम इंडिया की भरपूर कोशिश रहेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जाने वाले अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करे। बता दें, तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों एक -एक जीत के साथ बराबरी पर है। तो आइये जानते हैं चेपॉक स्टेडियम में अब तक टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसे रहा है।
चेपॉक स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बता दें, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में भारत और ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आंकडों के लिहाज से देखे तो ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर खेले 80% मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि टीम इंडिया ने इस मैदान पर 58.33% मैच जीते हैं। मालूम हो, इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है और एक में हार। वहीं, भारतीय टीम ने 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर कंगारुओं ने भारतीय टीम को भी हराया है। आंकड़ों के लिहाज से देखे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां दो मैच हुए हैं जिसमें से एक में भारत ने और एक में मेहमानों ने बाजी मारी है।
विराट कोहली का पसंदीदा है ये ग्राउंड
आंकड़ों के मुताबिक, चेपॉक के मैदान पर भारत की ओर सबसे ज्यादा विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने यहां पर खेले गए 7 मैचों में 283 रन जड़े हैं, जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जाने वाले वनडे श्रृंखला में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में इस मैदान पर कोहली के रिकॉर्ड को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि वो अपनी रनों की भूख यहां समाप्त करेंगे। साथ ही फैंस को उम्मीद है कि इस ग्राउंड पर एक बार फिर रनमशीन का बल्ला धुआंधार अंदाज में गरजेगा।