India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से एक और बाजी जीत ली। हालांकि भारतीय टीम के लिए विश्व कप में पाकिस्तान को हराना कोई नई और बड़ी बात नहीं है। एक बार साल 2021 में ही पाकिस्तानी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इसके अलावा चाहे वन डे हो या फिर टी20 का टूर्नामेंट, हर बार हार का ही सामना करना पड़ा है। इस बीच भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर संकट और भी ज्यादा गहरा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इस मुकाबले के बाद इस रेस से बाहर निकल सकता है। आइए इस खबर में बताते हैं आपको पूरी जानकारी।
अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक लो स्कोरिंग मैच हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 119 रन ही बनाए थे। यहां तक कि हद तो तब हो गई, जब टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 31 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। यानी यहां से लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम के सामने केवल 120 रनों का ही टारगेट है। जो कि छह रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाने हैं। इतना लक्ष्य तो पाकिस्तानी टीम हासिल कर ही लेगी। लेकिन पाकिस्तान से वो भी नहीं हो पाया। टीम 6 रन से मैच को हार गई। जहां एक ओर टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान टीम बैक टू बैक दो मैच हार गई है।
Ind vs Pak मुकाबले में ये तीन खिलाड़ी बने हीरो, पाकिस्तान को चटाई धूल-Indianews
खत्म हो सकता है पाकिस्तान का सफर
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का अभी तक इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में खाता तक नहीं खुला है। पहले पाकिस्तान को कमजोर मानी जाने वाली यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में हराया और इसके बाद अब टीम इंडिया ने 6 रन से मात दी है। अब आयरलैंड और यूएसए के बीच होने वाला मुकाबला पाकिस्तानी की किस्मत तय करेगा। यूएसए की टीम एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुकी है। यूएसए ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया है। यानी उसके पास कुल चार अंक हैं। अगर यूएसए की टीम अगले मैच में आयरलैंड को हरा देती है तो अमेरिका के छह अंक हो जाएंगे। वहीं पाकिस्तानी टीम अब अधिक से अधिक दो ही मैच और जीत सकती है और ऐसी हालत में उसके चार ही अंक हो पाएंगे। साफ है कि सुपर 8 में टीम इंडिया के अलावा अमेरिका की टीम चली जाएगी और पाकिस्तान का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा।