टी20 वर्ल्ड कप 2022 की आगाज में बस गनती के दिन ही बच गए हैं ऐसे में टीमें जम कर मैदान पर पसीना बहा रही हैं। बता दें विराट कोहली ने जब एशिया कप 2022 में अपने फाार्म की वापसी की थी तो चर्चाए तेज हो गई थी कि शायद कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनींग करते दिख सकते हैं। लेकिन अब कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं । जो कुछ और ही बयां कर रही हैं। दरअसल विराट को लगातार दूसरी प्रैक्टिस मैच में भी जगह नहीं मिली है।
लगातार दूसरे प्रैक्टिस मैच में प्लेइंग-XI से बाहर रहें विराट
धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ पर्थ में हैं, जहां टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच जारी हैं। दिलचस्प है कि विराट कोहली को लगातार दूसरे प्रैक्टिस मैच में प्लेइंग-XI में जगह नहीं दी गई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में इंडियन टीम की कमान रोहित शर्मा के बजाय केएल राहुल को सौंपी गई। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने जो प्लेइंग-XI जारी की, उसके मुताबिक रोहित और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। नंबर-3 पर दीपक हुडा और नंबर-4 पर ऋषभ पंत को जगह दी गई है।
राहुल को मिला टीम का कमान कमान
बीसीसीआई ने गुरुवार को प्रैक्टिस मैच के लिए इंडियन टीम की प्लेइंग-XI जारी की। इसमें रोहित शर्मा बतौर ओपनर शामिल किए गए जबकि केएल राहुल कप्तानी संभालने उतरे। टॉस राहुल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है। केएल राहुल की वापसी उनकी ही जगह हुई और उन्हें कप्तान भी बनाया गया।
ये भी पढ़ें – Women’s T20 Asia Cup 2022: भारत ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में मारी एंट्री