इंडिया न्यूज (India News), (Wimbledon 2023): कहा जा रहा है आने वाला दौर पूरी तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का होगा। जिसकी झलक अभी से दिखने लगी है। विंबलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने घोषणा की है कि इस वर्ष विंबलडन के एप और वेबसाइट पर महिला और पुरुष की आवाज में इन्सान की जगह र्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निर्मित कमेंटेटर कमेंटरी करेंगे। बता दे विंबलडन टेनिस का सबसे पूराना टूर्नामेंट है। इस 3 जुलाई से यह टूर्नामेंट शुरु होगा। जहां आप को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमेंटरी करते हुए देखने को मिलेगा। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि एआई कमेंटेटर मनुष्य की तरह भाषा, लहजा और सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से लाएगा।

  • AI कमेंटेटर को टेनिस की अनूठी भाषा में किया गया है तैयार
  • आईबीएम की मदद से लॉन्च होगा AI कमेंटेटर
  • सबसे पहले US मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में हुआ था AI कमेंटेटर का इस्तेमाल

यह टूर्नामेंट 146 साल पूराना है, और इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट में AI कॉमेंटेटर लिखने और बोलने का काम करेंगे। जब इन कॉमेंटेटर को कोई भी इंसानी इनपुट नहीं दिया जाएगा। ऐसे में AI कॉमेंटेटर खुद ही अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगा। पहली बार विंबलडन के मैचों का लाइव प्रसारण और कॉमेंट्री 1937 में BBC ने किया था।

US मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर  के रुप में AI को किया गया था इस्तेमाल

बता दे यह पहली बार नहीं है जब किसी खेल में  कॉमेंटेटर  के रुप में AI  का इस्तेमाल किया जा रहा हो। इससे पहले  AI कॉमेंटेटर का इस्तेमाल 3 महीने पहले US मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में हुआ था। अमेरिकी गोल्फिंग दिग्गज जैक निकलॉस के पास एक AI-संचालित एनिमेशन था, जो प्रशंसकों से बात करने और गोल्फिंग सवालों के जवाब देने में सक्षम था।

आईबीएम की मदद से AI कमेंटेटर को किया जाएगा लॉन्च

बता दे ऑल इंग्लैंड क्लब AI कमेंटेटर को आईबीएम (IBM) की मदद से लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए एआई कमेंटेटर को टेनिस की अनूठी भाषा में तैयार किया गया है। इसके डाटा में शामिल होगा कि गेंद कहां पर है। खिलाड़ी किस तरह के शॉट खेल रहे हैं। कमेंटरी के दौरान महिला और पुरुष टिप्पणीकारों का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन आवाज में मनुष्य का कोई इनपुट नहीं रहेगा।

मानव की जगह लेने के बजाय उसके विकल्प की भूमिका होगा AI कमेंटेटर

आईबीएम स्पोर्ट्स पार्टनरशिप के केविन फेरार ने कहा, एआई एंकर या कमेंटेटर मानव की जगह लेने के बजाय उसके विकल्प की भूमिका में होगा। अभी एआई कमेंटेटर का इस्तेमाल एप और वेबसाइट पर दैनिक हाइलट आदि के लिए किया जाएगा। बाद में विंबलडन के प्रसारक बीबीसी पर सामान्य मैचों जैसे जूनियर, सीनियर और व्हीलचेयर टेनिस में इसको आजमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-