इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Wisdon Cricketer Of The Year 2021: 21 अप्रैल दिन वीरवार को विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के लिए 5 खिलाड़यों के नाम का ऐलान किया गया। जिसमें भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने इन 5 नामों की घोषणा की है।
इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और रोहिर शर्मा के अलावा इंग्लैंड को ओली रॉबिन्सन, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी डेन वैन नेकेर्क का नाम भी शामिल है। इन सभी 5 खिलाड़ियों ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत इन्हे विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की लिस्ट में चुना गया। विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी। वें बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे थे। इस दौरे से पहले कहा जा रहा था कि बतौर सलामी बल्लेबाज यह रोहित के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा, लेकिन रोहित ने अपने सभी विरोधियों को अपने बल्ले से जवाब दिया और
इस सीरीज के 4 मैचों में 52.57 की औसत से 368 रन बना डाले। रोहित के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज का 1 टेस्ट मैच होना अभी बाकी है। विजडन के एडिटर लॉरेंस बूथ ने भी रोहित के इस प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
इंग्लैंड का 2021 का दौरा जसप्रीत बुमराह के लिए भी बेहद यादगार था। जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के 4 टेस्ट मठों में 18 विकेट चटकाए थे और भारत को इस सीरीज में 2-1 की लीड दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी। इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह ने विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के 5 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
बूथ ने कहा कि भारत ने इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह की बदौलत ही जीता था। बुमराह ने ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था।
नॉटिंधम टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट चटकाए थे और बारिश की वजह से ये मैच ड्रा पर खत्म हुआ था। अगर बारिश खेल में खलल नहीं डालती, तो भारत इस टेस्ट मैच को भी जीत सकता था। गेंदबाजी के साथ-साथ बुमराह ने बल्लेबाजी में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…