इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Women Hockey World Cup जूनियर महिला हाकी वर्ल्ड कप में भारतीय जूनियर टीम को भले ही कांस्य पदक के लिए इंग्लैंड (England) से हार का सामना करना पड़ा हो, पर लखनऊ की बेटी मुमताज खान (Mumtaz Khan) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। मुमताज ने इस मुकाबले में दो गोल किए। इस मैच में निर्धारित समय तक दोनों ओर से दो-दो गोल किए गए थे। परिणाम के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की।

(Women’s Hockey World Cup: England beat India 3-0, Mumtaz’s game won hearts)

टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best performance) 2013 में रहा था, जब टीम ने जर्मनी के मोनशेंग्लाबाख में कांस्य पदक जीता था। अब तक आठ गोल के साथ मुमताज भारत की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं। मुमताज ने वेल्स के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के अलावा, जर्मनी के खिलाफ विजयी गोल दागा था और मलेशिया के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ हुए कांस्य पदक (bronze medal) के मुकाबले में दो गोल दागे।

(Women’s Hockey World Cup: England beat India 3-0, Mumtaz’s game won hearts)

Speed ​​and energy possessed by Mumtaz:

नीलम मुमताज के बचपन के कोच नीलम सिद्दीकी ने कहा, मुमताज की गति और ऊर्जा भारतीय टीम के काम आ रही है। मुमताज मुश्किल से 13 साल की थी और तब तक वह केवल कुछ ही बार अपनी स्कूल टीम के लिए खेली थी। हमने उसे कुछ सीनियर प्लेयर्स के साथ मैच में रखा, यह देखने के लिए कि वह कैसा प्रदर्शन कर पाती है। वह बहुत निडर थी और उसने खिलाडि़यों को छकाया। ये वो क्षण थे जब मुमताज ने भारत के लिए खेलने का सपना देखना शुरू कर दिया था और आज वो पूरे हो रहे हैं।

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube