India News (इंडिया न्यूज), Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए, जिन्होंने 15 रनों की पारी खेली। ईडन कार्सन ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। किसी भी विकेट के लिए बड़ी साझेदारी न होना इस मैच में टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बना।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में 109 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 5 ओवर में कप्तान सोफी डिवाइन और अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कप्तान सोफी ने 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को 160 रनों का स्कोर हासिल करने में अहम योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए, वहीं अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिया।
दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 42 रन के स्कोर तक ही अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। वहीं मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष भी क्रमश 13 और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 75 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारत ने अगले 27 रन के अंदर ही अपने बचे हुए 5 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की रोजमेरी मेयर और ली ताहुहू ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। रोजमेरी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं ली ने भी 3 विकेट चटकाए। अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
Today Rashifal of 18 January 2025: जानें आज का राशिफल
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…