India News (इंडिया न्यूज), Women’s T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 3 अक्टूबर से यूएई में होने जा रहा है। टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह तैयार है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया 2020 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। हालांकि इस बार टीम पूरी तरह तैयार है और परिस्थितियां भी अनुकूल हैं, इसलिए हेड कोच अमोल मजूमदार अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप में मिलेगा सरप्राइज
अमोल मजूमदार ने कहा कि उन्होंने एनसीए में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में कई चीजों की पहचान की है और उन्हें नंबर 3 पर खेलने वाला बल्लेबाज भी मिल गया है। हालांकि अमोल मजूमदार ने नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, उन्होंने कहा कि वह सरप्राइज टी20 विश्व कप में ही मिलेगा।
फालतू में फंस गया Sheikh Hasina का ये करीबी, लगा 147 हत्या का पाप, मामला जानकर फटी रह जाएंगी आखें
हेड कोच अमोल मजूमदार की बड़ी बातें
अमोल मजूमदार ने कहा, ‘हम हर चीज के लिए तैयार हैं। स्किल कैंप में हमने नेट पर तैयारी के साथ 10 दिनों में पांच मैच खेले। जहां तक तैयारी की बात है, हमने अच्छी तैयारी की है।’ मजूमदार ने कहा, ‘हमारे शीर्ष 6 बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली अलग है। हमने नंबर 3 की पहचान कर ली है और जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा होगी, तब हम इसका खुलासा करेंगे। अमोल मजूमदार ने कहा कि जहां तक परिस्थितियों की बात है, तो वे भारत जैसी ही होंगी।
हरमनप्रीत को टीम पर भरोसा
हरमनप्रीत कौर ने भी टीम पर भरोसा जताया। उन्हें इस बात का दुख है कि टीम इंडिया तीन बार खिताब के बेहद करीब पहुंचकर चूक गई, लेकिन इस बार उन्हें पूरा भरोसा है कि यह टीम जीतेगी। हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी काफी अच्छी है और साथ ही हर खिलाड़ी ने फिटनेस और फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन