दिल्ली (Women Team in T-20 world Cup): दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 जारी है| भारतीय महिलाओं ने अपने उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत ने 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की।
केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टींम ने18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के दौरन दीप्ती शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह टी 20 इंचरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बॉलर (पुरुष और महिला दोनों वर्गों में) बनी।
शेफाली वर्मा और ऋचा कर रहे प्रयोग
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले के बाद कहा “हमें दोनों ही मुकाबले जीतने जरुरी थे| हम टूर्नामेंट की शुरुआत बिना किसी प्रेशर के टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते थे| युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने भले ही कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की तरह पारंपरिक तरीके से ट्रेनिंग नहीं ली हो लेकिन वे अपने शॉट में प्रयोग से टीम की मदद कर रही हैं| वेस्टइंडीज से मिला लक्ष्य हमारी बैटिंग लाइनअप के हिसाब से एक आसान लक्ष्य था| मुझे पता है कि हमारे बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे|”
दोनों को ड्राइव खेलना पसंद
कप्तान ने आगे कहा कि शेफाली और ऋचा ऐसी खिलाड़ी हैं जो शॉर्ट गेंद खेलना काफी पसंद करती हैं| वे पारंपरिक भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं जो ड्राइव खेलना पसंद करती हों| वे ऐसी खिलाड़ी हैं जो शॉर्ट गेंद का आनंद लेती हैं और अब उन्हें सीनियर टीम में भी काफी लंबा समय हो चुका है| वे अब तक 50 से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं| वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अच्छे से जानती हैं और यह भी कि उन्हें किस तरह की गेंद मिल रही है| जब आप बल्लेबाजी के लिए जाते हो तो यह समझना आपके लिए काफी अहम होता है कि कितनी रफ्तार से गेंद आ रही है और मुझे लगता है कि वे अब इस मामले में काफी अनुभवी हो चुकी हैं|
भरोसा रखते हैं
कप्तान ने कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वे टीम की जिम्मेदारी ले रही हैं और हमें हर परिस्थिति से बाहर निकाल रही हैं| अब हमारा बल्लेबाजी लाइन अप बड़ा है और हम खुद पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं डाल रहे हैं क्योंकि टीम में हर कोई मैच में जीत दिलाने की काबिलियत रखता है और हम एक दूसरे पर भरोसा रखते हैं। जो भी क्रीज पर होता है, हम उस पर भरोसा रखते हैं कि वह टीम के लिए मैच में जीत दिलायेगा|”