मनीष गोस्वामी दिल्ली 4 अक्टूबर 2022: महिला एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने यूएई को 104 रनों से करारी मात दी है। इसके साथ ही टीम ने एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाये और जीत के लिए यूएई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई मजह 74 रन ही बना पायी। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स प्लेयर ऑफ द मैच रही, उन्होंने 75 रन की नबाद पारी खेली।
महिला एशिया कप 2022 का आठवां मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की कप्तानी की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रीचा घोष शून्य पर आउट हो गई। पिछले मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच सब्भिनेनी मेघना भी कुछ खास नहीं कर पायी और 10 रन के निजी स्केर पर आउट हो गई। भारत की ओर से दिप्ति शर्मा ने 49 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाये। जेमिमा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 75 रन की नबाद पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाये और जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। यूएई के लिए छाया और माहिका ने 1-1 विकेट हासिल की।
यूएई की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 1 रन पर गिर गया। यूएई के लिए कविशा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। खुशी शर्मा ने भी 29 रन की छोटी सी पारी खेली। यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 74 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने यूएई को 104 रनो के बड़े अंतराल से हरा दिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल की।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…