इंडिया न्यूज, होबार्ट:
Women’s Big Bash League : आस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य में तीन दिन के लॉकडाउन के बाद इस सप्ताह के आखिर में खेले जाने वाले महिला बिग बैश लीग के मैच दर्शकों के बिना कड़े जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खेले जाएंगे। इसमें शनिवार और रविवार को ब्लंडस्टोन एरेना में खेले जाने वाले डब्ल्यूबीबीएल के चार मैच शामिल हैं। होबार्ट के एक होटल से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के पृथकवास सुविधा से भागने के बाद तस्मानिया में शुक्रवार से 3 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
डब्ल्यूबीबीएल ने एक बयान में कहा, इस बात की पुष्टि करता है कि इस सप्ताह के अंत में ब्लंडस्टोन एरेना में खेले जाने वाले सभी चार मैचों का आयोजन कड़े जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा। तस्मानिया में मौजूद सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और मैच अधिकारियों का कोविड-19 टीकाकरण हो गया है और कोरोना वायरस जांच में सभी का नतीजा नेगेटिव आया है। तीन दिन के लॉकडाउन की शर्तों के अनुसार मैच के दौरान दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
Also Read : Dravid Will Be Indian Coach : द्रविड़ के कोच बनने की खबर से खलबली, अंग्रेज बोले- सावधान
Women’s Big Bash League
एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शुरुआती वीकेंड के मुकाबलों के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। कोविड केस आने के कारण राज्य में तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।
इस दौरान शनिवार को होबार्ट हरिकेन्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर के मैच खेले जाने है। रविवार को सिडनी सिक्सर्स का सामना हरिकेंस होगा जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में ब्रिसबेन हीट्स और पर्थ स्कॉर्चर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।
(Women’s Big Bash League)
Also Read : Rahul Dravid Will Be Head Coach टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के हेड कोच
Connect With Us : Twitter Facebook