India News (इंडिया न्यूज), Women T20 World Cup 2024: भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें अलग-अलग जगहों पर इस समय मैच खेल रही हैं। भारत की महिला टीम इस समय दुबई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही है। वहीं, पुरुष टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में रविवार को दोनों टीमें मैदान पर नजर आएंगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन सुपर संडे होने वाला है। भारत के पास एक ही दिन में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को हराने का मौका होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर संडे का पहला मैच भारतीय महिला टीम दोपहर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, पुरुष भारतीय टीम शाम को बांग्लादेश से भिड़ेगी। यह मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यानी भारतीय फैंस को एक के बाद एक दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।
भारतीय महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच जीतकर यहां आ रही है। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ऐसे में उनके लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है। भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी ताकि वह अपना नेट रन रेट भी बेहतर कर सके।
टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया है। अब सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली युवा टीम टी20 में बांग्लादेश को हराने की कोशिश करेगी। आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने वाले कई युवा खिलाड़ी इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 13 बार हराया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाई है।
Women’s T20 World Cup 2024 में इंग्लैंड को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को 21 रन से हराया
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…