Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में चल रहा महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत अब तक दो बार जीत दर्ज कर चुका है। टीम ने पहली जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी वहीं दूसरी जीत वेस्ट इंडीज के खिलाफ दर्ज की थी लेकिन अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है जो आज शाम दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल के लिए लड़ेंगी दोनों टीमें
बता दें इस मुकाबले में किसी भी पक्ष की जीत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर देगी। अगर भारत इस मुकाबले में हार भी जाता है, तो वे आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेल और उसमें जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड की हार उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल सकती है क्योंकि उनका आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, जो आयरलैंड को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है।
मैच के दौरान बारिश होने की संभावना
वहीं ये खबर सामने आ रही है मुकाबले के अंत में बारिश की वजह से बाधा उत्पन्न हो सकती है और मुकाबले के दौरान लगभग 99% बादल रहने की उम्मीद है। खेल की शुरुआत में तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है जो मैच के अंत तक 22 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
मुकाबले से पहले बोली शैफाली वर्मा
मुकाबले से पहले भारत की खिलाड़ी शैफाली वर्मा ने अपने खेल के तकनीकी पहलू पर कहा कि “मैंने 2020 में हर गेंद को पार्क के बाहर हिट करना चाहा था, ऋषि सर ने मुझे इस पर काम करना भी सिखाया है और मैं इसपर काम कर रही हूं। यह मेरे लिए अतीत है, मैंने इससे काफी कुछ सीखा है। मैं हमेशा टीम और अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं हर बार नेट्स में गेंदबाजी करती थी क्योंकि आपको कभी भी गेंदबाजी करने के लिए किसी की जरूरत पड़ सकती है। उन छोटी-छोटी बातों ने मेरी बहुत मदद की है। मैं हमेशा आश्वस्त रहती हूं कि मैं बल्लेबाजी कर रही हूं, गेंदबाजी कर रही हूं या क्षेत्ररक्षण कर रही हूं।”
पिछले पांच मैचों में भारत ने इंग्लैंड को 3 बार हराया
जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप बी के मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का 4 अंक हैं| दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं लेकिन इंग्लैंड +2.497 नेट रन रेट के साथ ग्रुप में सबसे ऊपर है, जबकि भारत +0.590 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत ने अपने पिछले पांच टी20 मैचों में इंग्लैंड को तीन बार मात दी है।
ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर्स जो निभा चुके भगवान शिव का रोल, जीता फैंस का दिल