Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में चल रहा आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में  आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला आयरलैंड के साथ होना है। यह मैच आज शाम 6:30 बजे खेला जाएगा जिससे ये तय होगा कि भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई है या नहीं।

इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से दी थी मात

बता दें 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में इंगलैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया था। ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर इंडिया ये मैच हार जाती है तो उसका फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी।

वर्ल्ड कप में इंडिया का अब तक का सफर

मालूम हो इस वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की थी। पहला मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला  पाकिस्तान के साथ था। जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी थी। लेकिन 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अब उसका मुकाबला आयरलैंड के साथ है जिससे ये फाइनल होगा कि इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है या नहीं।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में गिरावट के बाद, इस मेट्रो शहर में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम