इंडिया न्यूज़ : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। बता दें, मंगलवार को एक दोस्ताना मैच में कैरिबियन टीम क्युरासाओ के खिलाफ मेसी ने गोल की हैट्रिक लगाई । इसके साथ ही बाद वह अर्जेंटीना के लिए 100 गोल लगाने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
अर्जेंटीना के लिए बने पहले ‘शतकवीर’
मालूम हो, मेसी ने कैरिबियन टीम क्युरासाओ के खिलाफ 20वें मिनट में अपना पहला गोल दागने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। इसके बाद मेसी ने 33वें और 37वें मिनट में भी गोल दागे। मेसी के तीन गोल की मदद से अर्जेंटीना ने यह मैच 7-0 से जीता। बता दें, ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है जब मेसी ने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए हैट्रिक लगाई हो। मेसी इससे पहले 8 बार अपने फुटबॉल करियर में हैट्रिक लगा चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे
बता दें, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल लगाने के मामले में लियोनेल मेसी अब 102 गोल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सबसे आगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, जिनके नाम 122 अंतरराष्ट्रीय गोल है। वहीं 102 गोल के साथ दूसरे स्थान पर ईरान के अली देई हैं।