India News(इंडिया न्यूज),World Championship Of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आगाज 4 जुलाई को हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल से किया जा रहा है। आपको बता दें कि 4 से 10 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी और आखिर में शीर्ष चार टीमें कल 12 जुलाई को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। जिसका फाइनल 13 जुलाई को नॉटिंघम में होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड द्वारा की जा रही है।
- टीम इंडिया को मिल रही है लगातार हार
- साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार
- साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार
टीम इंडिया को मिल रही है लगातार हार
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जोशीले अंदाज में बेहद बेहतरीन पारी की शुरुआत की थी और शुरुआती दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन उसके बाद से लगातार टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिससे की क्रिकेट फैंस के बीच काफी मायूसी देखने को मिल रही है।
साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार
इस मैच के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 211 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना पाई और उसे 56 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। रॉबिन उथप्पा ने 23 रन जबकि नमन ओझा ने 5 रन बनाए ही बनाए। इसके बाद सुरेश रैना भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंबाती रायुडू 2 रन और कप्तान युवराज सिंह 5 रन से आगे नहीं बढ़ सके। हालांकि, यूसुफ पठान ने नाबाद 54 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन ये पारी जीत के लिए काफी नहीं थी। बता दें कि 12 जुलाई को इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होने वाला है। जिसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होगी।
जानिए क्या है रिलेशनशिप में ब्रेडक्रंबिंग, कैसे पहुंचाती हैं आपको नुकसान?
हमारे कई धुरंधर हैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास है। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में हमारे कई स्टार क्रिकेटर जैसे युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना एक लंबे अरसे के बाद क्रिकेट के मैदान पर बल्ला जमाते देखें जा रहें हैं जो कि इन क्रिकेटर्स के संसास के बाद बेहद दुर्लभ दृश्य है।
कैसे अंतरिक्ष में महिला एस्ट्रोनॉट्स करती हैं अपने पीरियड्स मैनेज?