World Cup 2023 ENG vs BAN Live Update: वर्ल्ड कप का आज सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का स्वाद चखा था। वहीं, बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के विरुध जीत दर्ज की थी। ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश जीत हासिल कर वापसी करने पर होगी। इधर, बांग्लादेश अपना विजयी रथ आगे बढ़ाने की इच्छा रखकर खेलेगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव अपडे्स के लिए यहां जूड़े रहें….


01:00 pM, 10/10/2023

डेविड मलान का शतक

डेविड मलान ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 91 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। इस साल यह उनका चौथा वनडे शतक है। वह सबसे कम पारी में वनडे में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

11:30 AM, 10/10/2023

इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पावर प्ले में तेज गति से रन बना रहे हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला चुके हैं। 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन है।


10:30 AM, 10/10/2023

बांग्लादेश का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

  • बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम में अपनी सेना में एक बदलाव किया है।

10:08 AM, 10/10/2023

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

इंग्लैंड की प्लेइंग- 11: जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।

बांग्लादेश की प्लेइंग- 11: तंजिद हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हसन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।


ये भी पढ़ें-