India News(इंडिया न्यूज़), World Cup 2023 India Team: भारत में 2023 में होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने 15 सदस्यों की टीम की धोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने सब से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस टीम में हार्दिक पांड्या को टीम के उपकप्तान के रूप में मौका दिया है। वहीं टीम में आईपीएल के दौरान घायल हुए खिलाड़ी केएल राहुल को भी मौका दिया गया है।
इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। इस टीम में शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल और सूर्यकुमार को भी जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
बता दें कि BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने वर्ल्ड कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है। इस टीम में रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं तीसरे नबंर पर विराट कोहली टीम की कमान सभालने में सक्षम है। टीम में ईशान किशन भी हैं। ईशान ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग करने उतर सकते है। टीम के लिए ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या कमान संभालेंगे। जडेजा और हार्दिक ने कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर टीम के जीत की दहलीज पर पहुंचाया है। अगर भारत के बॉलिंग अटैक की बात करें बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद शमी,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को स्पिन बॉलिंग के साथ एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…