India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीं अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को झटका लगा है। और वह इस हार को पचा नहीं पा रहे। वो इस हार से बौखला गए हैं। उन्होंने मैच के बाद बीसीसीआई पर तंज कसते हुए कहा कि, ये आईसीसी टूर्नामेंट जैसा नहीं लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे बीसीसीआई का टूर्नामेंट हो रहा हो।
“ईमानदारी से कहूं तो भारत- पाकिस्तान मुकाबला आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट नहीं लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे ये द्विपक्षीय सीरीज का मैच खेला जा रहा हो। ऐसा लग रहा था जैसें ये बीसीसीआई (BCCI) का आयोजन हो। मैंने माइक्रोफोन से दिल-दिल पाकिस्तान बार-बार नहीं सुना। तो मैच के नतीजे पर इन बातों का असर पड़ता है। लेकिन मैं इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा।”
भारत और पाकिस्तान मैच की जब बात आती है। तब क्रिकेट प्रशंसको के मन में एक अलग खुमारी छा जाता है। ऐसा माना जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कांटे का होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मानों भारत ने इस मुकाबलें को एकतरफा पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। जब पाक क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर से पूछा गया कि विश्व कप में पक्षपातपूर्ण माहौल होना सही है और क्या इसकी मंजूरी होनी चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि, मैं इस मैच पर कभी कुछ कमेंट नहीं कर सकता हूं। मैं जुर्माना नहीं लगवाना चाहता हूं।
वहीं बात करें पाकिस्तान के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न की तो उन्होंने भी कुछ ऐसी ही बात कही। ब्रैडबर्न ने कहा, “स्वाभाविक रूप से ऐसा ही होना था। हम वास्तव में दुखी हैं कि हमारे फैस यहां नहीं पहुंच पाए. उन्हें वीजा नहीं मिला। उन्हें यहां रहना अच्छा लगेगा और मुझे यकीन है कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी हमारे फैंस को पसंद करेंगे। ईमानदारी से कहूं तो वर्ल्ड कप के मैच जैसा महसूस नहीं हुआ।”
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…