India News(इंडिया न्यूज),World Cup Cricket 2023: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश लेने के साथ-साथ पिछले विश्वकप का बदला भी ले लिया है। वहीं इस मैच में अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ने वाले तेज गेंदबाज शमी अहमद ने सात विकेट झटके जिसके बाद मानों न्यूजीलैंड की टीम शमी के आगे नतमस्तक सी हो गई हो। वहीं शमी के इस प्रभावशाली गेंदबाजी और भारत के जीत पर पीएम मोदी ने ट्विट कर टीम इंडिया को बधाई दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, टीम इंडिया के जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा कि, आज का सेमीफ़ाइनल में शमी के शानदार प्रदर्शन के चलते ये मैच और भी खास हो गया है। इस मैट में शमी का प्रदर्शन और भारतीय टीम के जीत को क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतिम में लिखा वेल प्लेड शमी।
398 रन का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज शमी अहमद के गेंदबाजी के सामने नतमस्तक होना परा। जहां मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 327 रन पर समेट दिया है। भारत की ओर मोहम्मद शमी ने सात विकेट, जसप्रीत बुमराह, सिराज और कुलदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।
विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा है। विराट कोहली ने यह मुकाम 291 वनडे मैच की 279 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। एकदिवसीय क्रिकेट में शतको का अर्द्धशतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ा है। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतकीय पारियां दर्ज है।
ये भी पढ़े
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर एक…
India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…
Delhi News: बढ़ते प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों को निर्देश देने के बाद…
पुरुषों में दिखाई दे रहें हैं ये 5 गंभीर लक्षण तो समझ जाएं इस खतरनाक…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया…