India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप 2023 का कल (रविवार) फाइनल मैच खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसे लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है। कई वीआईपीज को भी निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच को देखने के लिए लगभग आठ राज्यों के मुख्यमंत्री अहमदाबाद आएंगे। वहीं इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों को खास डिनर के लिए न्योता भेजा गया है।
इस डिनर को लेकर खास तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस डिनर को साबरमती नदी पर बने रिवर क्रूज पर किया जाएगा। जिसे काफी खास तरीके से इंतजाम किया जाएगा। इसे खास बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन जुटी है। रिवर क्रूज रोस्टोरेंट के मालिक सुहार मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के लिए डिनर की खास तैयारी की जा रही है। वहीं रोपोर्ट्स के मुताबिक अनाज को बढ़ावा देने के लिए बाजरे का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं इस डिनर में दोनों टीमों को गुजराती खाने परोसे जाएंगे।
बता दें कि 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला काफी ही रोमांचक रहा। जिसमें भारतीय टीम ने 70 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। इसी मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड दर्ज किया था। इसके अलावा किंग कोहली ने अपने वनडें करीयर की 50वीं सेंचुरी लगाई थी। लगभग सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा।
Also Read:
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…