India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Record: भारतीय धरती पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप (World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। विश्व कप से पहले भारतीय टीम वनडे में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। वहीं विश्व कप में भारत से ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। 2019 में खेले गए विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़ दिए थे। जो एक सीजन में सबसे ज़्यादा थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अब तक सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की ओर से वनडे विश्व कप में अब तक कुल 32 शतक जड़े जा चुके हैं। वहीं पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 31 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर टिके हुए है। बता दे कि, इस लिस्ट में 25 शतक लगाकर श्रीलंका तीसरे स्थान पर कबजा जमाई हुई हैं। वहीं लिस्ट में चौथा नाम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का आता है, जिसने 18 शतक लगाए हुए है। और न्यूज़ीलैंड 17 सेंचुरी के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।
वहीं बात करे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की, तो लिस्ट में छठे नंबर पर आती है। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने विश्व कप में अब तक 16 शतक लगाए हैं। इसके बाद 15 सेंचुरी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर मौजूद है, 5 शतक के साथ बांग्लादेश की टीम आठवें और 4 शतक के साथ नीदरलैंड्स की टीम 9वें नंबर पर मौजूद है। बता दे कि, इस विश्व कप का हिस्सा बनने वाली अफगानिस्तान टीम के नाम विश्व कप में अब तक कोई शतक नहीं है। इस लिस्ट में सिर्फ विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली टीमों को शामिल किया गया है।
बता दें कि भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा नें 2019 के विश्व कप में 5 सेंचुरी लगाई थीं।
Read more:
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…