India News (इंडिया न्यूज), World Cup Warm-up Match: विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैचों में मेज़बान भारत पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वाला वॉर्म-अप मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर शनिवार को होना है। लेकिन इस वॉर्म-अप मैच से पहले गुवाहटी के मौसम ने भारतीय फैंस और टीम की चिंता बढ़ा दी है। अगले कुछ दिनों के लिए गुवाहटी के मौसम का अनुमान ठीक नहीं है। ऐसे में भारत और फैंस के लिए ये बुरी खबर साबित हो सकती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 30 सितंबर को गुवाहटी में होने वाले मैच में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि, बारिश भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में खलल दे सकती है। मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गुवाहटी में 50-50 प्रतिशत बारिश आने के संभावना हैं। मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी।
विश्व कप का वॉर्म-अप मैच भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट स्क्वाड के साथ मैदान में उतरकर विश्व कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकती हैं। इसके बाद भारत और इंग्लैंड अपना-अपना अगला मैच कमज़ोर टीमों के खिलाफ खेलेंगी। ऐसे में ये एक दूसरे के खिलाफ दोनों के लिए वर्ल्ड कप से पहले अच्छा मौका हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच पूरा हो पाएगा या फिर नहीं।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
Read more:
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…
India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने…
Right Way To Consume Garlic: इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन मरते दम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…