WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (world test championship final) से चेन्नई सुपर किंग्स (csk) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं। उन्हें टीम में बतौर स्टैंडबाय शामिल किया गया था। हालांकि, अब वह टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आईपीएल 2023 में शानदार प्रर्दशन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर स्टैंडबाय टीम में शामिल किए गए हैं।। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इस वजह से हुए बाहर

ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के ऋतुराज आईपीएल के बाद तीन जून को शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से वह फाइनल के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। ऋतुराज उन तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय टीम के साथ लंदन यात्रा करनी थी।

7 से 11 जून तक खेला जाएगा फाइनल

स्टैंडबाय के तौर पर ऋतुराज के अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार को रखा गया था। अब ऋतुराज की जगह यशस्वी लंदन जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

शानदार फॉर्म में है यशस्वी

यशस्वी जयशवाल आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऋतुराज की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।