मुंबई (WPL 2023: While Delhi registered its victory, Gujarat had to face two consecutive defeats) : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु को 60 रनों से हरा कर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ कल खेले गए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट के बीच दूसरे मुकाबले में यूपी वॉर्यर्स ने शानदार और रोमांचक जीत हासिल की। कल खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे बड़ा टोटल हासिल किया।
दिल्ली और आरसीबी के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। मेघन लैनिंग और शैफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की थी। मेघन लैनिंग ने 43 गेंदों में 167 की स्ट्राइक रेट और 14 चौके की मदद से 72 रन बनाए। वहीं दूसरी छोर से शैफाली वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 की औसत से 45 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई मारिजैन कप्प ने सबसे ज्यादा 229 की औसत से 17 गेंदों में 39 रन बनाकर मैच को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया।
टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 163 रन ही बना सकी। स्मृति मांधना ने 35, एलिसे पेरी ने 31, हीथर नाइट ने 34, मेगन शुट्ट ने 30 रनों की पारी खेली।
कल खेले गए यूपी और गुजरात के बीच दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 169 रन बनाए। गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूपी वॉरियर्स के तीन विकेट महज 20 रन के स्कोर पर गिर गए थे। किरण नवगिरे ने यूपी की पारी को संभालते हुए 53 रनों की पारी खेली। यूपी को ग्रेस हैरिस ने मैच जिताया। हैरिस ने 226 की औसत से सिर्फ 26 गेंदों में 59 रन बनाकर हारे हुए मैच को जिताया।
ये भी पढ़ें :- Sania Mirza: आखिरी बार उसी टेनिस कोर्ट में सानिया ने खेला टेनिस जहां से किया था शुरू, नम आंखों से कहा अलविदा
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…