India News (इंडिया न्यूज), WPL 2024 Final, DC-W vs RCB-W: वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस का लगातार दूसरा फाइनल है। हालांकि, पिछले सीजन में दिल्ली को मुंबई इंडियंस वीमेंस से हार का सामना करना पड़ा था।
उतार-चढ़ाव भरा रहा है आरसीबी का सफर
आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में पहले सीजन की विनर मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है। जबकि दिल्ली की टीम टेबल टॉपर होने की वजह से पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। दिल्ली की टीम जहां पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया। वहीं, आरसीबी की टीम के लिए सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
पिच का हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के विकेट का बर्ताव धीमा रहता है। यहां के विकेट पर उछाल भी असमान रहता है। पिच स्पिनर्स को मदद करती है। सीमर्स को भी शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलती है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से खूब रन बरसते हैं। अगर टीम अच्छा शुरुआत करती है, तो बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है।