India News(इंडिया न्यूज), Nisha Dahiya: महिला कुश्ती के 68 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की निशा दहिया ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। निशा ने 16 के पहले राउंड में यूक्रेन की तेतियाना रिज्को को हराया।लेकिन इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गम पाक से हार का सामना करना पड़ा। सोल ने 10-8 से जीत दर्ज की। इस तरह निशा सेमीफाइनल में जाने से चूक गईं।
लीड लेने के बाद हारी निशा
निशा ने मैच शुरू होते ही 4 अंक हासिल किए। निशा शानदार फॉर्म में दिख रही थीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी सोल गम पाक उनके सामने फीकी पड़ती दिख रही थीं। जैसे ही दूसरा राउंड शुरू हुआ निशा ने 4 अंक और हासिल किए। निशा को कुल 8 अंक मिले। उस समय तक उत्तर कोरिया की सोल गम पाक सिर्फ 1 अंक ही हासिल कर पाई थीं।
मेडल के इतने करीब आकर भी भारतीय खिलाड़ियों का टूटा दिल…,वो छह मौके जब टूटा हिन्दुस्तान को लगा झटका
चोट लगी और 13 सेकेंड में पलट गया पासा
लेकिन तीसरे राउंड के दौरान निशा दहिया के दाहिने हाथ में दर्द होता दिखा। वह रो रही थीं। फिजियो से जांच करवाने के बाद वह मैच में फीकी पड़ती दिखीं। शायद यही वजह है कि मैच में आगे होने के बावजूद वह बाद में पिछड़ गईं और सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गईं। जब 13 सेकंड बचे थे, तब दोनों खिलाड़ी 8-8 से बराबरी पर थीं। लेकिन इन 13 सेकंड में सोल पाक ने खेल को पलट दिया और 2 अंक हासिल किए।
निशा राउंड 16 के मैच में शुरुआत में टेटियाना से पीछे चल रही थीं, लेकिन 4-4 से बराबरी के बाद उन्होंने आखिरी कुछ सेकंड में टेटियाना को मैट से बाहर धकेल कर दो अंक हासिल कर जीत हासिल की।
Olympic में हरे झंडे की अनुमति क्यों नहीं है?