WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में जारी है। मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए है।ऑस्ट्रेलिया ने यह स्कोर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकीय पारी के दम पर खड़ा किया है। दोनो खिलाड़ीयों नें टीम के लिए शानदार प्रर्दशन किए और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली।

स्मिथ के नाम 31 शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बता दे यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होने  पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया। हेडन ने 30 शतक लगाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए स्मिथ से ज्यादा शतक स्टीव वॉ और और रिकी पोंटिंग के पास है। स्टीव वॉ के नाम जहां 32 शतक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम 41 शतक है।

स्मिथ का भारत के खिलाफ यह 9वां शतक

स्मिथ ने अपने इस पारी के साथ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली। स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह नौवां शतक है। इसके पहले जो रूट ने भारत के खिलाफ 9 शतक लगाए थे।

स्मिथ ने विराट कोहली के साथ इन खिलाड़ीयों को छोड़ा पिछे

बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा शतक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। इस मामले में अब स्मिथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने नौवें शतक के साथ ही सुनील गावस्कर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के आठ-आठ शतक को पीछे छोड़ दिया।

 

ट्रेविस हेड ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में ट्रेविस हेड दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने रिकी पोंटिंग और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा। पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 2002 में 150 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ ही कोलंबो में 2002 में पोंटिंग ने 141 रन बनाए थे। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 2018 में 141 रन की पारी खेली थी। हेड (163) से ज्यादा रन सिर्फ वारेन बार्डस्ले ने बनाए हैं। उन्होंने 1912 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में 164 रन बनाए थे।